कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में सभी पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों के उपस्थित रहने की संभावना है. इस बैठक में परिणामों के बाद की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों और महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के चुनाव परिणाम आज गुरुवार को घोषित किए जाने हैं.
सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक