सागर

कितनी मासूम होती हैं
ये मचलती लहरें!
कितनी गहराई है इनमें,
अंदर कितने तूफान समेटे,
अल्हड/नहीं जानती!
अभी कुछ ही पल में,
इनका अंत हो जायेगा!
जिस पल/ कोई एक लहर,
सागर में विलीन होने को होता है!
ठी़क/ उसी पल,
एक नया/लहर जन्म ले लेता है!

रहस्यमय सागर की मचलती लहरे,
इस तरह से/ उछल-उछल कर आती!
जैसे कोई /राज खोलने को हैं तैयार,
ये चंचल मचलती लहरे,
मन के भावों की तरह तो,
होती हैं /पल मे देखो!
सामने लक्षित होती,
और /पल मे विलीन हो जाती!
हृदय की तरह ही गहरे,
अर्तमन में कितने राज छुपाये,
उपर से हलचल मचाती,
अंदर से शांत/शायद नहीं,
लहरे शांत नहीं होती!
शोर मचाती,
ध्यान से देखो!

कभी ये/ फ़लक से मिलती दिखती!
कभी किनारों को छुती,
इठ़लाती लौट जाती,
फिर/ दे जाती ढ़ेर सारा रेत,
कोई पागल कवि जिस पर
कुछ लिख कर चल देता,
बच्चे रेत पर घर बनाते,
पर /ये आती-जाती लहरे,
कोई  निशां नहीं रहने देती
उसे मिटा डा़लती!
इनका अतं नहीं होता!
जैसे मानव के दर्द का,
कभी अंत नहीं होता!
इसी तरह ही/ इन लहरोंं  का भी
कभी अंत नहीं होता!


Popular posts
NEWS
Image
बुलंदशहर के एक डॉक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से मौत
होली खेलने के दौरान अति-संवदेनशील हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। इसलिए इन इलाकों की मस्जिदों की दीवारें प्रशासन ने कपड़े से ढकवाई हैं, जिसे रंग से बचाव किया जा सके। 
Image
मैं सबको बता देना चाहता हूँ कि मेरी सारी कवितायेँ मेरी पत्नी की कविताएं हैं.
सीएम केजरीवाल ने पीएम को दी सलाह, पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।