IND vs NZ: तीसरा टी-20 जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली बोले- न्यूजीलैंड जीत की हकदार थी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सुपर ओवर में जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने के बाद कहा कि न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी. रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर भारत को मुकाबले में जीत दिलाई. भारत ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीती. भारत को जीत के लिए सुपर ओवर में 18 रन की दरकार थी लेकिन पहली चार गेंद में आठ ही रन बने जिसके बाद रोहित ने मिडविकेट और लांग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.


 


विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ''एक समय हमें लगा कि हम हार गए. मैंने अपने कोच से कहा कि वे जीत के हकदार थे. केन (विलियमसम) 95 रन के स्कोर पर जिस तरह बैटिंग कर रहा था, उसके लिए बुरा लग रहा है. अंतिम गेंद पर हमने चर्चा की और इस निर्णय पर पहुंचे कि हमें स्टंप पर गेंद मारनी होगी क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते तो वैसे भी एक रन बन जाता.''


 


भारत की पारी के स्टार रोहित रहे जिनकी 65 रन की पारी से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए. विराट कोहली ने कहा, ''रोहित ने हमारी पारी और अंतिम दो गेंद पर शानदार बल्लेबाजी की. हमें पता था कि अगर वह एक शॉट खेल लेगा तो गेंदबाज तुरंत दबाव में आ जाएगा.''


Popular posts
कोर्ट ने क्या कहा ?
सीएम केजरीवाल ने पीएम को दी सलाह, पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।
बुलंदशहर के शिकारपुर के डॉक्टर की सफदरजंग अस्पताल में मौत बुलन्दशहर के शिकारपुर के डॉक्टर की कोरोना से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीती देर शाम मौत हो गई है। इस सूचना से बुलंदशहर स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के परिजनों का भी सैंपल ले लिया है। कोरोना से मौत की सूचना पर शिकारपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर के घर पहुंची, डॉक्टर के मोहल्ले को भी सील कर दिया गया है। 7 अप्रैल को तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर दंपती खुद बेटे के साथ दिल्ली गए थे। इस खबर की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।
NEWS
Image
बुलंदशहर के एक डॉक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से मौत